रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने बैठक ली. बैठक में पीएल पुनिया ने युवा कांग्रेस द्वारा छग में लगातार किये जा रहे जनहित के कामों की तारीफ करते हुए युवा कांग्रेस को बड़ी भूमिका निभाने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे ही छग की जनता की सेवा करते हुए युवा कांग्रेस लगातार जमीनी स्तर पर डटे रहे.

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार पीसीसी को सहयोग करते हुए सभी निर्देशों का पालन करता आ रहा है. यह अच्छी बात है. इसके लिए सभी साथियों को बधाई भी दी. मरकाम ने भी पुनिया को छग युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे मेरी ज़िम्मेदारी की सराहना करते हुए उसकी जानकारी दी.

एआईसीसी सचिव चंदन यादव ने कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के नेतृत्व में देश भर में युवा कांग्रेस काम कर रही है, वो काबिले तारीफ है. साथ ही छग युवा कांग्रेस अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रही है. उसकी भी सराहना की. यादव ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष में खुले दिल से सहयोग करने की अपील की. छग सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनहितैषी कार्यो को जनता तक युवा कांग्रेस पहुचाये और आम जन को लाभ दिलाने में मदद करे.

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने कहा कि छग युवा कांग्रेस इसी मजबूती के साथ जनहित में काम करता रहे. उन्होंने कहा कि युवा साथी सेवा करते समय खुद का भी ख्याल रखे. अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेहनत करें. उन्होंने सभी को मास्क लगाकर काम करने की सलाह दी और ये भी कहा कि यदि संभव हो तो खुद घर में मास्क बना कर पहने और बांटे भी. उन्होंने IYC रिलीफ फण्ड में भी मदद करने युवाओ से अपील की.

प्रभारी संतोष कोलकुंडा और एकता ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस के साथी इसी तत्परता के साथ जमीनी स्तर पर काम करते रहे. इसके साथ उन्होंने IYC के द्वारा निर्देशित मेरी ज़िम्मेदारी के साथ हमे गर्व हैं के माध्यम से डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिस के साथियों का सम्मान करने का काम भी करे. उन्होंने सभी साथियों से अपना और परिवार ध्यान रखने की अपील की.

प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने सभी साथियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनहित के काम करने में लगातार मुसीबते आती है, पर इन सभी मुसीबतों से लड़ते हुए हमें जनसेवा में अपना समय देना है. साथ ही उन्होंने सभी से मुख्यमंत्री राहत कोष और राष्ट्रीय युवा कांग्रेस रिलीफ फण्ड में और शक्ति मदद करने का निवेदन किया.