रायपुर. छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य परिषद व संगवारी सोशल मीडिया समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तृतीय स्मृति पं. बबन प्रसाद मिश्र संगोष्ठी व सम्मान समारोह के अंतर्गत प्रदेश के युवा लेखक व ग़ज़लकार आशीष राज सिंघानिया ‘तन्हा’ को छत्तीसगढ़ युवा साहित्य रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया.

इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश्री महंत रामसुंदर दास, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विशेष अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष शांतिकुमार स्याल, वरिष्ठ रंगकर्मी सुभाष मिश्र व पत्रकार प्रियंका कौशल सहित प्रदेशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों व साहित्यकारों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही.

गौरतलब है कि लगभग तीन वर्ष की साहित्यिक यात्रा में आशीष का साहित्य के क्षेत्र में दशकों से कार्यरत छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य परिषद जैसी प्रतिष्ठित संस्था से सम्मानित होना एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है. आशीष ने सम्मान हेतु आयोजक संस्था, चयन समिति व अतिथियों के प्रति अपना आभार जताते हुए अपने उद्बोधन में स्व. पं. बबन प्रसाद मिश्र के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. विदित हो कि आशीष की आधा दर्जन क़िताबें प्रकाशित हो चुकी है व जल्द ही नज़्मों का अल्बम भी विमोचन हेतु तैयार है. सम्मान से पहले आशीष का जीवन परिचय युवा लेखक नागेंद्र ब्रम्हभट्ट ने प्रस्तुत किया. पूरे कार्यक्रम का सफ़ल संचालन परिषद के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद मिश्र नरम ने किया व आभार प्रदर्शन संगवारी के संचालक गिरीश मिश्र ने किया.