बॉलीवुड में इन दिनों क्राइम थ्रिलर फिल्मों ने कबजा कर रखा है. वहीं, अब छत्तीसगढ़ में भी ऐसी फिल्में बनाई जा रही है. इस दिनों नई छत्तीसगढ़ी फिल्म “खारून पार” (Kharun Paar) चर्चा में बना हुआ है. इस फिल्म में “ले शुरू होगे मया के कहानी” और “मोर छैयाँ भुइयाँ 2” की एक्ट्रेस एल्सा घोष (Elsa Ghosh) और एक्टर शील वर्मा (Sheel Verma) मुख्य रोल में नजर आने वाले हैं.

बता दें कि ये फिल्म 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. “खारून पार” (Kharun Paar) एक मल्टी स्टारर फिल्म होने वाली है. फिल्म में एल्सा घोष (Elsa Ghosh) और शील वर्मा (Sheel Verma) के अलावा “वैदेही” और “दंतेला” के लीड स्टार विशाल दुबे और फेमस कॉमेडियन अमन सागर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इनके अलावा छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित चेहरे क्रांति दीक्षित और दंतेला फिल्म से डेब्यू कर रही राया डिंगोरिया भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

छत्तीसगढ़ी फिल्म “खारून पार” (Kharun Paar) का प्रोडक्शन “इनसाइड मी ओरिजनल्स” के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन दिव्यांश सिंह और साईं भरथ कर रहे है. फिल्म की पूरी शूटिंग रायपुर से होकर गुज़रने वाली खारून नदी आस पास हुई है. फिल्म में महादेव घाट को प्रमुखता से दिखाया जाएगा.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

फिल्म की कहानी खारून नदी इर्द गिर्द रहने वाले सारे किरदारों की है, जो जिंदगी में अपनी अपनी मुश्किलों में फसे हुए है और इनकी कहानी एक जगह आकर मिलती है और आगे जो होगा उसकी कल्पना सोच से परे है. फिल्म का असली सच तो आपको सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने से ही पता चलेगा. फिल्म इसी साल 5 सितंबर को रिलीज हो जाएगी.