रायपुर। रास बिहार फिल्म के बैनर तले बनने वाली फिल्म “गांधी और स्त्री” में छतीसगढ़ की जानी मानी अभिनेत्री, औऱ कथक नृत्यांगना डॉक्टर अनुराधा दुबे कस्तूरबा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली है. फिल्म में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने के लिए महात्मा गांधी के संघर्ष को रुपहले पर्दे पर दिखाया जाएगा.

फिल्म में गांधी की भूमिका एमके जानी निभाएंगे. तो वहीं कस्तूरबा गांधी की भूमिका छत्तीसगढ़ी नायिका अनुराधा दुबे निभाएंगी. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसकी शूटिंग जनवरी तक पूरी होने की संभावना है. पटकथा का लेखन भागलपुर की गांधीवादी लेखिका सुजाता चौधरी ने किया है. फिल्म का निर्देशन साउथ फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर रितेश रंजन कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग बिहार के भागलपुर जिले के आसपास के गांव में की जा रही है.

अनुराधा के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व की बात है कि उन्हें इस ऐतिहासिक भूमिका को जीवंत करने का अवसर मिला है. ये पूरी फिल्म महिलाओं को लेकर गांधी की फिलॉसफी को बयां करती है. स्त्रियों के लिए गांधी जी ने क्या कहा और क्या किया,इसका सार इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए काफी संघर्ष किया था. उन्होंने महिलाओं के हक की लड़ाई, विधवा पुनर्विवाह औऱ भयमुक्त जीवन जीने के के अधिकारों की लंबी लड़ाई लड़ी थी, जिसे अब तक फिल्माया नहीं गया है, ये पहला अवसर है जब बापू के इस दृष्टिकोण को उजागर करती ये फ़िल्म बन रही है. ये फ़िल्म हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी डब होगी.

बात दें कि अनुराधा कथक की अंतरराष्ट्रीय कलाकार हैं. अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया,चीन,इजिप्ट,रशिया, इंडोनेशिया,जर्मनी,हंगरी, मिलान आदि देशों में वे कथक की रायगढ़ घराने की प्रस्तुति देकर अनेक राष्ट्रीय औऱ अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी हैं. अनुराधा, रायपुर दूरदर्शन की वरिष्ठ समाचार वाचिका हैं. और एंकरिंग के क्षेत्र में छतीसगढ़ के अलावा देश का एक विश्वसनीय और जानामाना नाम है.