प्रतीक चौहान. रायपुर. कॉमेडी डोज से भरपुर छत्तीसगढ़ी मूवी (Chhattisgarhi Movie ) खाटी मितान कृष्णा अनुज (KHATI MITAN KRISHNA ANUJ) 2 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर ने फिल्म के संबंध में पत्रकारवार्ता ली.
राइटर और डायरेक्टर अनुपम भार्गव ने बताया कि ये फिल्म में दर्शकों के लिए दो दोस्तों की ऐसी कहानी है जो कॉमेडी से भरपूर है. दोनों अपनी जिंदगी में एक लक्ष्य को लेकर चलते हैं लेकिन कोई दिशा नहीं मिलती, हंसी-मजाक के बीच हादसा हो जाता है जिसमें दोस्ती की असली परीक्षा होती है. दोनों मिलकर कुछ बड़ा करने में कामयाब भी हो जाते हैं.
प्रोड्यूसर विवेक कंदेले ने बताया कि , फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी के बीच दोस्ती का महत्त्व बताया गया है. फिल्म न सिर्फ एंटरटेन करेगी बल्कि एक अच्छा संदेश भी देगी. फिल्म की शूटिंग दुर्ग भिलाई और रायपुर में की गई है.
फिल्म में ये एक्टर आएंगे नजर
दिलेश और काजल के अलावा फिल्म में अमित गोस्वामी, अमन चंद्राकर, अनुपम भार्गव (शर्मा सिंह बघेल) के किरदार में नजर आएंगे. संगीत और बीजीएम मनोहर यादव का है. आवाज दी है मोनिका वर्मा, तुषांत कुमार और अनुराग शर्मा ने.