रायपुर– रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में भव्य भजन संध्या का 6 दिवसीय आयोजन किया गया है. शुक्रवार को आयोजन के 5 वें दिन सतगुरू रितेश्वर जी का कृष्ण भक्ति पर दिव्य प्रबोधन हुआ. हजारों लोग सतगुरू महाराज के कृष्ण भक्ति पर दिए दिव्य अमृतवाणी से भाव विभोर होकर भक्ति में ढूबे दिखे.

अमृतवाणी खत्म होने के बाद रितेश्वर महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहावत बहुत सही है. यहां के लोग बहुत ही अच्छे है. मैं भारत घूमा पर छत्तीसगढ़िया जैसे अच्छे लोग कही नहीं देखा. तो वहीं विपक्ष से राज्य अतिथि दर्जा की मंशा को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं 12 साल से छत्तीसगढ़ आ रहा हूं. पहले बीजेपी की सरकार थी और आज कांग्रेस की सरकार है. दोनों पार्टी मेरे चहेते हैं. मुझे ऐसा कोई लालच नहीं है. कल मैं वापस चला जाऊंगा.

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आज मैं जो भी हूं ये गुरूजी का आशीर्वाद है. मैं अपने श्रध्दा से यहां आता हूं न की किसी राजनीतिक चाह से. गृहमंत्री ने बताया कि राजिम कुंभ का नाम बदलकर पुन्नी मेला किया गया है. मैं गुरूजी से आशीर्वाद चाहता हूं की अपनी जिम्मेवारी अच्छे से निर्वहन करूं. बता दें कि भजन संध्या में कई मंत्री, विधायक सहित हजारों लोग शामिल हुए.