रायपुर। देश भर में रक्षाबंधन की धूम है। एक ओर लाखों बहनें रक्षाबंधन की तैयारियां कर रही है, बाजार में खरीददारी कर रही है, तो दूसरी ओर हजारों बहनें राखी के त्यौहार से दूर धरने पर बैंठीं हैं। प्रदेश के करीब 75 हजार बहनों का रक्षाबंधन पर्व कल धरना स्थन पर मनेगा।
वजह 2 सुत्रीय मांग को लेकर बीते 1 अगस्त से अनिश्चतकालीन धरने बैैठें मितानिनों की सरकार की ओर से कोई सुध नहीं लेना। प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में 1 अगस्त से स्वास्थ्य मितानिन कार्यकर्ता वेतन 50 प्रतिशत राज्यांश और दावा पत्र प्रोत्सान राशि एक मुश्त देने की मांग को लेकर आंदोलनरत् हैं।
आंदोलनकारी मितानिनों का कहना है कि सरकार से बातचीत चल रही है। लेकिन सरकार का रवैय्या अड़ियल बना हुुआ है। लिहाजा जब तक मांग पूरी नहीं होगी वे धरने पर बैंठीं रहेंगी। हालांकि ये भी संभावना है कि अगर आज सरकार के तरफ ठोस आश्वासन मिल जाए तो आंदोलन खत्म भी कर सकती हैं।