ATM Card Loot Gang Busted: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग का भांडाफोड़ करते हुए 2 मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार किया है. बालोद पुलिस ने इन शातिर ठगों के पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, नकदी समेत सोने के जेवरात बरामद किए है.
बालोद पुलिस के मुताबिक, यह ठग इतने शातिर है कि लोगों की मदद करने के बहाने पलक झपकते एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर लेते थे, जब तक पीड़ितों को ठगी का पता लगता ये तब तक ये शातिर मौके से नौ दो ग्यारह हो जाते थे. दोनों ने अब तक राज्य के कई जिलों में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी को अंजमा चुके है. पुलिस ने इन शातिरों के पास से 23 नग एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक सहित सोने की चेन और अंगूठी जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 3 लाख 50 हजार रूपये आंकी है.
बालोद पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और पहले भी लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं. मामले में पुलिस ने दोनों को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक