सुनील पासवान बलरामपुर। धनपुरी गांव के होनहार नेत्रहीन दिव्यांग राकेश कुमार ने दिल्ली की एक शिक्षण संस्थान से बारहवीं सीबीएसई की परीक्षा में 82.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया.

रामानुजगंज जिले के ग्राम धनपुरी के नेत्रहीन राकेश कुमार ने सीबीएसई कक्षा बारहवीं में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रशांत विहार दिल्ली में 82.4  प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है राकेश की इस उपलब्धि से धनपुरी ग्रामवासियों में खुशी की लहर है.

बता दें कि वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पत्र लिख राकेश को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है जन्म से नेत्रहीन राकेश शुरू से पढ़ाई में मेघावी रहा है इसलिए राकेश के पिता आर्थिक तंगी के बाद भी राकेश को पढ़ाने में कमी नहीं की दसवीं तक जहां राकेश ने हरिद्वार उत्तराखंड से पढ़ाई की तो  वहीं उसके बाद दिल्ली से एक 11वीं वह 12वीं की पढ़ाई की है. राकेश ने अपनी सफलता के लिए अपने माता पिता को श्रेय देते हुए बताया कि नियमित पढ़ाई बिना तनाव के करना यही सफलता का मेरा मूल मंत्र है राकेश आईएएस अधिकारी बन के देश की सेवा करना चाहता है.