राजीव मिश्रा, भिलाई। भिलाई में पिछले 5 दिनों से चल रही 32वीं बेसबॉल चैंपियनशिप के चौथे दिन छत्तीसगढ़ की महिला टीम भी प्रतियोगिता से बाहर हो गई. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की उम्मीद इस साल टूट गई. पहले पुरुष टीम के चैंपियनशिप से बाहर होने पर महिला टीम से उम्मीद थी, लेकिन अब उसकी चुनौती भी खत्म हो गई है.

चैंपियनशिप में पुरुष और महिला दोनों टीमें सिर्फ लीग मैच ही खेल सकीं. आज हुए क्वॉर्टर फाइनल से निकलकर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.

सोमवार देर शाम सभी खिलाड़ियों की हौसलाफजाई के लिए खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े भी दिव्यांग ग्राउंड में पहुंचे. वहीं आज अंतिम मुकाबला किन दो टीमों के बीच होगा, ये उत्सुकता खिलाड़ियों में बनी हुई है.

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली 8 बार और मध्यप्रदेश 6 बार बेसबॉल चैंपियनशिप की विजेता रही है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश में सेमीफाइनल खेलने के बाद आज फाइनल मुकाबला दोपहर में होगा. उम्मीद है कि खराब मौसम होने के बावजूद फाइनल मैच देखने के लिए आज बड़ी संख्या में दर्शक आएंगे. आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भी शिरकत करेंगे और विजेताओं को ट्रॉफी का वितरण करेंगे.

इस पूरे आयोजन का बीड़ा इस बार दुर्ग जिला बेसबॉल एसोसिएशन ने उठाया है. जिसमें ए टी ज्वेलर्स ग्रुप इवेंट पार्टनर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.