रांची. छत्तीसगढ़ की बेटी यानी झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू 8 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है. वे पूर्ण मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू है. इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार से है. पूर्व सीएम और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास और पूर्व सांसद अजय कुमार के चुनाव मैदान में उतरने के कारण यह हॉट सीट बन गई है. साल 2019 के चुनाव में इस सीट से रघुवर दास को हार का सामना करना पड़ा था.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट की 2019 में भी देश भर में चर्चा हुई थी. पिछली बार इस सीट से राज्य के मूख्यमंत्री रघुवर दास भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. जबकि उनके विरोध उनके ही सरकार में मंत्री रहे सरयू राय निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. इस चुनाव में ऱघुवर दास अपने सरकार के मंत्री सरयू राय से हार गए थे. इस बार चुनाव में भाजपा ने जमशेदपुर पूर्वी सीट पर ऱघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. वही काग्रेस ने जमशेदपुर के पूर्व सासंद सह यहां के एसपी रहे डॉ अजय कुमार को प्रत्याशी बनाया. जबकि बीजेपी परिवारवाद का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता शिवशकंर सिंह ने निर्दलीय चुनाव मैदान में खड़ हो गए हैं. वो मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में प्रयास में जुटे हैं.