बागबाहरा. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में बागबाहरा की अमीशी अग्रवाल को प्रवेश मिल गया है. इस यूनिवर्सिटी में वो कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग की पढ़ाई करने वाली हैं. इसके लिए अमीशी अग्रवाल को सालाना लाखों रुपए छात्रवृति न्यू अमेरिकन यूनिवर्सिटी स्कालरशिप के तहत दी जाएगी.

बता दें कि अमीशी अग्रवाल के परिवार के प्रत्येक सदस्य किसी न किसी अच्छे मुकाम पर हैं. अमीशी के दादा गिरधारी लाल अग्रवाल और दादी शकुंतला अग्रवाल पूर्व शासकीय शिक्षक हैं. वहीं बड़े पापा डॉ. विकास अग्रवाल दंत चिकित्सक व लोक कलाकार, पिता अविनाश अग्रवाल कम्प्यूटर व टेलीम्युनिकेशन इंजिनियर, माता पूजा अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलीम्युनिकेशन इंजिनियर, चाचा दीपक अग्रवाल भी कम्प्यूटर व टेलीम्युनिकेशन इंजिनियर हैं.

बागबाहरा की अमीशी अग्रवाल बचपन से ही मेधावी रही हैं. देल्ही पब्लिक स्कुल दुर्ग से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद राजकुमार कालेज रायपुर और फिर बंगलौर के ग्रीनवुड हाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती रही. उसके परिजनों ने भी लगातार उसका हौसला बनाए रखा था. यही कारण है कि आज अमीशी को यूएसए के जाने माने विश्वविद्यालय एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला है.

विश्वविद्यालय एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलने के साथ ही हर सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष स्कालरशिप के लिए भी चयन हुआ है. उसकी इस सफलता से परिजनों में खुशी का माहौल है.