सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी के कटोरा तालाब में छत्तीसगढ़ का पहला ‘गाया’ फ्रेश स्टोर लॉन्च किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने शिरकत की. गाया स्टोर को लेकर वामा डेयरी के डायरेक्टर प्रशांत धारीवाल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में गाया कंपनी पर छत्तीसगढ़वासियों ने भी भरोसा जताया है. जनता की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी गाया स्टोर लॉन्च किए जाने का फैसला लिया गया.
छत्तीसगढ़ में आज हम गाया फ्रेस आउटलेट के नाम से पहला स्टोर लॉन्च कर रहे हैं. गाया फ्रेस स्टोर पर आपको दूध एवं बेकरी के सभी सामान मिलेंगे. इस स्टोर को लॉन्च करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि यहां फ्रेस सामान की उपलब्धता कम है. जिसे देखते हुए हम सही लोकेशन पर पूरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर गाया स्टोर खोलने वाले है. रायपुर से इसकी शुरूआत हुई है.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे ने बताया कि कोरोना काल में हमने गाया कंपनी का मट्ठा वितरित किया. गाया प्रोडक्ट को लोगों ने काफी पसंद किया है. आज रायपुर शहर में इसके स्टोर की शुरुआत हो रही है. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में गाया सबसे विश्वसनीय ब्रांड होगा. जिसमें दूध, छाछ, श्रीखंड जैसी चीजे उपलब्ध है और गाया की लस्सी में बड़ी मिठास है, जो काफी दिनों तक रहती भी है. गाया यथा नाम तथा गुण सेवा का कार्य करे. मैं बहुत शुभकामनाएं देता हूं.