रायपुर. छत्तीसगढ़ की कंटेंट क्रिएटर मोनिका डीसूजा (Monica D’souza) ने एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है. मोनिका ने Liva Miss Diva 2025 की कॉन्टेंट क्रिएटर कैटेगरी में देशभर से आए 50 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए टॉप-8 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना लिया है.

बता दें कि कई चरणों की इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पहले वह टॉप-20 में पहुंचीं और अब टॉप-8 में चयनित हो गई हैं. इससे पहले उन्होंने Grazia, Femina और Filmfare जैसे प्रमुख राष्ट्रीय मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने फीचर किया है. साथ ही वह कई बड़े भारतीय ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
हाल ही में Miss Diva के इंस्टाग्राम पेट पर उनका एक रील वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने बचपन के फैशन के शोक को लेकर काफी कुछ शेयर कर रही हैं. वहीं, अब मोनिका डीसूजा (Monica D’souza) जल्द ही चार दिवसीय एक बूट कैंप में शामिल होने वाली हैं. जहां उन्हें अलग-अलग टास्क और चुनौतियों से गुजरना पड़ेगा. Liva Miss Diva 2025 प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 21 तारीख को आयोजित होने वाला है. इसमें विजेता का चयन टास्क, परफॉर्मेंस और कुल प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



