रायपुर। अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ पृथक राज्य का निर्माण किया. 2003 में जनादेश के बाद डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनाए गए, जिनके नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से विकास हुआ. डॉ. सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में जो पीडीएस व्यवस्था बनाई गई. वह आज पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ पीडीएस व्यवस्था है. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में कही. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बनेंगे चार इण्डस्ट्रियल क्लस्टर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने CSIDC अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के पदभार ग्रहण समारोह में की घोषणा…

राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित समारोह में शामिल मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव को पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने संजय श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेहद अनुभवी हैं. रायपुर नगर निगम में सभापति और रायपुर विकास निगम के अध्यक्ष का दायित्व भी उन्होंने निभाया है.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि यह कॉर्पाेरेशन सिर्फ एक संस्था नहीं है, बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु है. यह एकमात्र निगम है जो प्रदेश की 75 प्रतिशत जनता से जुड़ा हुआ है. राशन की एक-एक दुकान की मॉनिटरिंग, वेयर हाउस की निगरानी, समय पर जन-जन तक खाद्यान्न सप्लाई सुनिश्चित करने तक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल नवनियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक किरण सिंह देव, धरमलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहले, प्रबोध मिंज, अमर अग्रवाल, अनुज शर्मा, सुशांत शुक्ला, राजेश अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, रायपुर महापौर मीनल चौबे सहित भाजपा के तमाम नेता निगम-मंडल के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.