रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. जारी किये गए आदेश के अनुसार सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की जा चुकी है.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन पर देश-विदेश से शोक संदेशों का तांता लगा रहा. 16 से 22 अगस्त तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झुका रहेगा. अटल बिहारी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ 5 बजे किया जाएगा.

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पर लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा. ने विशेष बैठक बुलाकर शोक संदेश पारित किया, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी को महान देशभक्त, दूरदर्शी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी बताया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री को 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां पिछले दो दिन से उनकी तबियत बिगड़ रही थी. गुरुवार को उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर आज मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने दुख जताया और कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे.