लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के बूढ़ानपुर गांव के दिव्यांग राजेन्द्र देशमुख ने कड़ी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है. वह कल यानी 13 नवंबर को श्रीलंका में होने वाले दिव्यांग क्रिकेट टी-20 में 5 मैचों की श्रृंखला प्रदर्शन करते नजर आएंगे. यह न केवल जिले बल्कि प्रदेश के लिए गौरांवित करने वाला पल होगा. भारतीय दिव्यांग टीम में राजेन्द्र देशमुख का बतौर ऑलराउंडर के रूप में चयन हुआ है. यानी वह बल्ले और गेंद, दोनों से ही प्रदर्शन करते नजर आएंगे. (भारतीय दिव्यांग टीम में छत्तीसगढ़ के राजेन्द्र देशमुख का चयन)

भावुक कर देगी राजेन्द्र की कहानी 

भारतीय दिव्यांग टीम में राजेन्द्र के चयन से उनके माता-पिता के साथ ग्रामीण भी काफी खुश हैं. राजेन्द्र एक मीडिल क्लास फैमली से आता है. उनके पिता देवरी में मोटर पंप सुधारने का काम करते हैं. राजेन्द्र बचपन से ही एक हाथ से दिव्यांग हैं. लेकिन उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को कभी कम होने नहीं दिया. 

राजेन्द्र बताते है कि चेन्नई में कैंप पहुंचने के बाद प्रेक्टिस होगा. कल यानी 13 नवंबर को चेन्नई से पूरी टीम के साथ श्रीलंका के लिए रवाना होंगे. जहां गुरुवार को दोपहर 3 बजे टी-20 की पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा. यह सीरीज 17 नवंबर तक खेली जाएगी. 18 नवंबर को टीम भारत वापसी करेगी.

हरदम मिला परिवार का साथ, कभी भी नहीं लगा वह दिव्यांग हैं : राजेन्द्र देशमुख 

दिव्यांग क्रिकेटर राजेन्द्र देशमुख ने बताया है कि उन्हें कभी भी मुझे नहीं लगा कि वह एक हाथ से दिव्यांग हैं. परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहा है और इसी कारण से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह भारत के लिए खेलेंगे और हमारी टीम सिरीज जीत कर आएगी. बालोद कलेक्टर ने भी राजेन्द्र की इस चयन पर बधाई देते हुए उनको शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाली दिव्यांग क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होगा. यह ट्रॉफी 12 से 21 जनवरी तक खेली जायेगी. इस आयोजन में भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गज शामिल होंगे.