अनमोल मिश्रा, चित्रकूट/सतना। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद देश और दुनिया भर से लोग रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिक्षा विभाग में लेक्चरर रहे राम भक्त मोहम्मद फैज खान ने अयोध्या के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दी है।
राम भक्त मोहम्मद फैज खान ने सबसे पहले चित्रकूट में भगवान श्री कामदगिरि का दर्शन पूजन और परिक्रमा किया। इसके बाद चित्रकूट से अयोध्या के लिए पदयात्रा शुरु की। पदयात्रा शुरु होने से पहले साधू संतो, समाजसेवियों, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने फैज खान का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
चित्रकूट धाम से अयोध्या तक पदयात्रा शुरु करने से पहले मोहम्मद फैज खान ने कहा कि आज भी हम लोगों के जो सरनेम हैं वह चौहान, भट्ट, त्यागी, चौधरी,पटेल मुसलमानो के होते हैं। इसका मतलब कि हममें से कोई सऊदी अरब से नही आया है। हम सब यही के हैं। धर्मांतरित हुए वो अलग बात है। फैज खान ने कहा कि अमर मंदिर जाए कोई बात नही, अकबर मस्जिद जाए कोई बात नही, एंथोनी चर्च में जाए कोई बात नही। सब अपनी-अपनी पूजा पद्धति मानें तो कोई दिक्कत नही है। लेकिन हम सब को यह ध्यान रखना चाहिए कि हम सबके पिता किशनलाल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भले ही धर्म अलग अलग हों लेकिन पूर्वजों से हम सब एक हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए समाज में एकता, अखंडता,सद्भावना, भाई चारा कायम हो और सभी भगवान श्री राम को अपना पूर्वज मानें। इसी बात को लेकर मैंने पिछली 23 जनवरी से चित्रकूट धाम से अयोध्या तक पदयात्रा करते हुए जाने का प्रोग्राम बनाया गया था। तभी पिछली 20 जनवरी को मेरे पास फोन आया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए मुझे भी आमंत्रित किया गया है।
साढ़े सात हजार लोगों के बीच में मुझे भी आमंत्रित किया गया। मै अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली मानता हूं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के चलते पदयात्रा में विलंब हुआ। जिसके कारण आज एक महीने बाद भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में दर्शन पूजन और परिक्रमा करने के बाद मैं अयोध्या तक की पदयात्रा पर निकल रहा हूं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक