सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ की सौम्या राव अवधानुला को 2041 जलवायु बल अंटार्कटिका अभियान में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. अंटार्कटिका से लौटी सौम्या कहती है कि वहां जाकर उन्होंने अंटार्कटिका की खूबसूरती देखी. साथ ही जाना कि 70 प्रतिशत पानी और 90 प्रतिशत बर्फ अंटार्कटिका से ही प्राप्त होती है. जो बहुत तेजी से पिघल रहा है. यदि हम अब भी नहीं सुधरे तो जलवायु परिवर्तित होने से कोई नहीं रोक सकता.

सौम्या राव ने बताया कि वे चाहती है कि वे छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करें, जिससे स्थिति बेहतर हो सकें. इस अभियान में शामिल होने के लिए सौम्या के पति एन वरूण कौंडिन्या का भी चयन हुआ था. भारत सरकार में आईआरएस अधिकारी वरूण बताते हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को जागरूक करना चाहते है. साथ ही अपने साथियों को भी वे पर्यावरण को लेकर जागरूक करने का प्रयास करेंगे. बता दें कि पूरे विश्व से 150 प्रतिभागियों का चयन हुआ था जिसमें सौम्या और वरूण का नाम भी शामिल था.

इसे भी पढ़ें : 15 हजार में खरीदकर नाबालिग के जिस्म का करने लगी सौदा, पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी महिला…

सौम्या बताती हैं कि वे शिक्षा के माध्यम से लोगो को जागरूक करना चाहती है. छत्तीसगढ़ के काफी सारे स्कूलों का दौरा कर बच्चों को पर्यावरण के बारें में बताना चाहती है. वे चाहती है कि बच्चों को पर्यावरण से प्रेम हो, यदि ऐसा होगा तो बच्चे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, अगर लोग अभी जागरूक नहीं हुए तो हमे हमारी गलती का खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना रोकने इस जिला पुलिस की नायाब पहल, दुर्घटनाजन्य स्थलों के करीब बसे गांवों में बनाए जाएंगे ‘गुड सेमेरिटन’…