छत्तीसगढ़ की इकलौती म्यू थाई खिलाड़ी, जो वर्ल्ड लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

रायपुर। राजधानी रायपुर की रहने वाली जुझारू और प्रेरणादायी म्यू थाई खिलाड़ी टिकेश्वरी साहू अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहराने अंटालिया (टर्की) जाएंगी। वह 12 खिलाड़ियो वाले भारतीय दल में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें 22 से 31 मई 2025 तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। IOC (International Olympic Committee) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था IFMA (International Federation of Muaythai Associations) इस चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है।

मजदूरी से घर चलाने वाली मां, बेटी बनी देश की उम्मीद

टिकेश्वरी की मां आज भी मजदूरी करके घर चलाती हैं। पिता का साया बचपन में ही उठ गया, लेकिन मां-बेटी ने हालातों से हार नहीं मानी। आज टिकेश्वरी BPL परिवार से निकलकर पांच बार की राष्ट्रीय चैंपियन, चार बार की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बन चुकी हैं।

नौजवानों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं टिकेश्वरी

इतना ही नहीं, टिकेश्वरी आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग, दंतेवाड़ा में कोच के रूप में कार्यरत हैं। वे आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को प्रशिक्षित कर रही हैं और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार कर रही हैं। खुद खिलाड़ी होने के साथ-साथ वे समाज को भी खेलों के माध्यम से नई दिशा दे रही हैं।

राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय: संघर्षों से सजी कामयाबी की कहानी

  • 5 बार राष्ट्रीय स्तर की म्यू थाई चैंपियन
  • 4 बार अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं
  • कई बार खिलाड़ी तो कई बार अधिकारी के रूप में स्पर्धाओं में सक्रिय
  • वर्तमान में सरकारी कोच, दर्जनों बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ के जाने-माने मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक सेंसेई अनीस मेमन टिकेश्वरी की ट्रेनिंग और मेंटर हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा “शहीद विनोद चौबे सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है।

अब लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप – लेकिन आर्थिक चुनौती बड़ी है

गौरतलब है कि इस इंटरनेशनल इवेंट में भाग लेने के लिए करीब ₹2.75 लाख का खर्च अनुमानित है, जिसमें फ्लाइट, रहने, प्रतियोगिता शुल्क, और आवश्यक गियर शामिल हैं। राज्य म्यू थाई संघ ने लोगों से अपील की है कि खेलप्रेमी, सामाजिक संगठन और उद्यमी इस खिलाड़ी की आर्थिक मदद करें, ताकि टिकेश्वरी की प्रतिभा किसी आर्थिक वजह से रुक न जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H