रायपुर। राज्य सरकार ने 9 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को क्रमोन्नति के साथ पदोन्नति दे दी है. नगरीय निकाय चुनाव आचार संहिता लगने के ठीक पहले यह आदेश जारी किया गया. जिन्नें पदोन्नति दी गई है बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग सहित मंत्रालय में पदस्थ विशेष सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
जिन अधिकारियों को विशेष सचिव से स्तर पर पदोन्नति मिली हैं उनमें- संगीता पी. , प्रशन्ना आर, अन्बलगन पी., अलरमेलंगई डी, उमेश कुमार अग्रवाल, धनंजय देवांगन, छत्तर सिंह डेहरे, जेनेविवा किंडो शामिल हैं.
देखिए पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों की सूची