Chhaya Dosh: शास्त्रों और ज्योतिष में ‘छाया दोष’ (Chhaya Dosh) को एक विशेष स्थिति माना गया है, जिसे कई लोग ‘शनि दोष’ के रूप में भी जानते हैं. यह दोष तब बनता है जब जातक पर शनि ग्रह की विशेष दृष्टि या प्रभाव पड़ता है और वह नकारात्मक रूप ले लेता है. कुछ लोगों की छाया, यानी उनकी उपस्थिति, प्रभाव या साथ रहना भी दूसरों के लिए भारी पड़ सकता है, इसे ही छाया दोष कहा जाता है.
ऐसी स्थिति में व्यक्ति के जीवन में रुकावटें, रोग, कर्ज, मानसिक तनाव और परिवार में कलह जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कोई व्यक्ति जहां भी जाता है, वहां अशांति या समस्या शुरू हो जाती है. इसे भी छाया दोष (Chhaya Dosh) का लक्षण माना जाता है. अगर जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही हैं, तो कुंडली दिखाकर छाया दोष की पुष्टि करवाएं और उचित उपाय करें.
Also Read This: बरसात में बढ़ जाती हैं सोरायसिस और एग्जिमा की समस्याएं, जानिए कैसे रखें स्किन का खास ख्याल

Chhaya Dosh
छाया दोष से बचने के कुछ सरल उपाय (Chhaya Dosh)
- हर शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं.
- काले तिल और सरसों के तेल का दान करें.
- शनि मंदिर में जाकर शनि देव का तेल से अभिषेक करें.
- रोज़ाना हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें. फिर इस तेल को पास के किसी शनि मंदिर में जाकर शनि देव के चरणों में अर्पित कर दें. ऐसा करने से न केवल छाया दोष का प्रभाव कम होता है, बल्कि शनि देव की कृपा भी प्राप्त होती है.
Also Read This: किचन में काम करते हुए जल जाए हाथ, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय जल्द मिलेगी राहत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें