रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को आज अन्नदान के महापर्व छेरछेरा त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जनजीवन से जुड़ा यह लोकपर्व हमारी दानशीलता की गौरवशाली परंपरा की याद दिलाता है.

कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में यह पर्व नई फसल के खलिहान से घर आने पर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. गांवों और शहरों की गलियों में बच्चों की टोलियां द्वार-द्वार जाकर छेरछेरा माई कोठी के धान ल हेरहेरा की पुकार लगाकर अन्नदान का आग्रह करते हैं. दानशीलता के इस महापर्व में बड़े-बुजुर्ग स्नेह के साथ बच्चों को धान, चावल सहित नगद राशि देते हैं.

फाइल फोटो

मेहनतकश किसानों के इस पर्व में किसानों की कर्ज माफी और ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी के फैसले ने खुशियों के नए रंग भर दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर सभी लोगों के लिए मंगल कामनाएं की हैं.