छिंदवाड़ा। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में छिंदवाड़ा में कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकरण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 56 घंटे का लॅाकडाउन लगाया गया है. शनिवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सेवाओं में छूट रहेगी.

होली के दूसरे दिन धुलेंडी पर सोमवार को भी दुकानें बंद

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने बताया कि पूर्व की तरह हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा. वहीं, इस बार होलिका दहन के दूसरे दिन धुलेंडी पर सोमवार को भी दुकानें बंद रहेंगी। सभी की सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि शनिवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. यह लॉकडाउन 56 घंटे का होगा। कलेक्टर ने बताया कि होलिकादहन सांकेतिक होगा.

महाराष्ट्र की सीमा से सटे जिले के कारण खतरा ज्यादा

बता दें कि एमपी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने कठोर निर्णय लिया हैं. महाराष्ट्र की सीमा से सटे जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसके बाद आपदा प्रबंधन की मीटिंग आयोजित हुई थी. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल ने आपदा प्रबंधन की बैठक में 2 दिन 3 रात लॉकडाउन का निर्णय लिया है. अगले आदेश तक धार्मिक स्थलों पर सामूहिक आयोजन नहीं होंगे. इसके साथ ही आमलोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी.

गौरतलब है कि सोमवार को धुलेंडी पर्व होने के कारण लोगों का आपस में मिलना जुलना अधिक संभावित है. इससे कोरोना का संक्रमण बढऩे की संभावना है. होलिका दहन से पहले ही प्रतिबंध लगाकर कोरोना रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है.

कवि सम्मेलन का आयोजन भी संभव नहीं

छिंदवाड़ा में अनेक वर्षों से होली की संध्या पर एक राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई थी, परंतु इस प्रतिबंध से अब कवि सम्मेलन का आयोजन भी संभव नहीं हो सकेगा. इसे लेकर आयोजकों में काफी रोष देखा जा रहा है.