शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amarwada Assembly by election) पर कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती (Dheeransha Invati) को प्रत्याशी बनाया है। धीरनशा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। पार्टी उनके इस्तीफे का इंतजार कर रही थी। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को उपचुनाव होगा। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।

अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला

एमपी के छिंदवाड़ा जिले की सबसे महत्वपूर्ण अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने धीरनशा इनवाती (Dheeransha Invati) पर भरोस जताया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने कमलेश शाह (Kamlesh Shah) को टिकट दिया था। कमलेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं बीजेपी और कांग्रेस के बीच समीकरण बिगाड़ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है। गोंगपा ने देव रावन भलावी को कैंडिडेट बनाया है।

Amarwara By-Election: बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया, इन्हें दिया टिकट

कौन है धीरनशा इनवाती

अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनवाती दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। धीरनशा आंचलकुंड दरबार के सेवक सुखराम दादा के पुत्र हैं। आंचलकुंड दरबार का आदिवासी समाज में काफी प्रभाव है।

Amarwara Assembly By Election: अमरवाड़ा उप चुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने की प्रत्याशी की घोषणा, BJP-कांग्रेस का बिगाड़ेंगे समीकरण

अमरवाड़ा उप चुनाव प्रक्रिया

अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 14 जून से नामंकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 जून तक नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख है। निर्वाचन आयोग ने 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तय की है। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m