शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश से एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। छिंदवाड़ा जिले में आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा है। बताया गया कि अधिकारी स्व सहायता समूह की महिलाओं से कमीशन मांगता था।
छिंदवाड़ा के मोहखेड विकासखंड के ब्लॉक प्रबंधक अधिकारी राजीव चौधरी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शिकायत की थी। जिसका सत्यापन कराया गया। शुक्रवार को उमराना रेस्ट हाउस में अधिकारी राजीव चौधरी रिश्वत ले रहा था। इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में लोकायुक्त का छापा: प्रिंसिपल को 4 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, टीचर से इस काम के बदले मांगी थी घूस
शिकायतकर्ता सोनिया बोरा ने बताया कि हमारा मानदेय आने के बाद घर घर जाकर पैसा वापस ले लिया जाता है। यह बोलकर कि आपने कोई काम नहीं किया है। कमीशन के तौर पर पैसा ले लेते है। पैसा नहीं देने पर काम से निकालने की धमकी भी देते था। लोकायुक्त इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति ने बताया कि राधे-राधे स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सोनिया बोरा के घर में अधिकारी राजीव चौधरी को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: तुम मुझे 15 हजार दो नाम हटा दूंगा… भिंड में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर ASI को रंगे हाथों दबोचा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें