शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव (PA) और एक युवक पर वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को पुलिस पूर्व सीएम के बंगले पहुंची थी। जहां पुलिस ने करीब आधे घंटे पूछताछ की थी।
एमपी की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में सरगर्मी बढ़ चुकी है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का एक वीडियो वायरल होने से छिंदवाड़ा का माहौल गर्म हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया और उसे प्राप्त जानकारी के आधार पर CSP और कोतवाली पुलिस की टीम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंची। जहां कमलनाथ के निजी सचिव आर मिगलानी से करीब आधा घंटे पूछताछ की।
इधर, कांग्रेस ने हमलावर होते हुए प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। साथ ही कथित वायरल वीडियो से अपना कोई भी संबंध होने से इनकार किया है। पार्टी की मांग है कि उसे वह वीडियो उपलब्ध कराया जाए, जिसे लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट एवं आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने चुप्पी साधी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक