शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद कबीर दास उइके (Martyr Kabir Das Uikey) के परिजनों को सांत्वना दी। सीएम ने सहायता राशि का चेक प्रदान किया। वहीं उन्होंने शहीद की पत्नी को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।

शुक्रवाल को सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा जिले पहुंचे। उन्होंने शहीद कबीर दास उइके घर पुलपुलदोह पहुंचकर परिजनों का ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने परिजनों को सहायता राशि दी और हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तिया उइके, सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद रहे।

शहीद कबीर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, आखिरी विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, बेटे का शव देख बेसुध हुई मां

Kathua Terrorist Attack
Kathua Terrorist Attack

आतंकी हमले में हुए थे शहीद

आपको बता दें कि कबीर दास जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। वे CRPF में कांस्टेबल थे गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर नागपुर के रास्ते ग्रह ग्राम लाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर नागपुर तक विशेष वायुयान से लाया गया था। वहां से सड़क के रास्ते गांव पहुंचा। जहां सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर लोगों ने फूल बरसा कर शहीद जवान को अंतिम विदाई दी। जैसे ही शहीद कबीर दास का पार्थिव शरीर घर पहुंचा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Kathua Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला, छिंदवाड़ा का जवान शहीद

अंतिम संस्कार में उमड़ा लोगों का हुजूम

जवान बेटे का शव सामने देखकर मां बेहोश हो गई थी। वहीं पत्नी मानने को तैयार नहीं थी कि उसका पति अब इस दुनिया में नहीं रहा। शहीद के परिवार में पत्नी मां के अलावा एक भाई और 2 बहन हैं। गुरुवार को शहीद का अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम विदाई के लिए आसपास के गांवों का हुजूम उमड़ पड़ा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m