शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का बड़ा बयान सामने आया हैं। सीएम ने प्रदेश में मदरसा बंद करने के संकेत दिए हैं! दरअसल, उन्होंने मदरसा बंद करने की तैयारी को लेकर दो टूक में कहा कि सब करेंगे, चिंता मत करो।

मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे हैं। शुक्रवार को उन्होंने सुरलाखापा गांव में आदिवासी कार्यकर्ता के घर पर भोजन किया। सीएम को पारंपरिक तरीके से माहुल की पत्तल में देशी भोजन परोसा गया।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्रः सुधारात्मक सेवाएं एवं बन्दीगृह विधेयक सदन में पारित, मंत्री अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे, कुलपति अब कहलाएंगे कुलगुरु

मदरसा बंद करने को लेकर कही ये बात

मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम मोहन ने बताया कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार लगातार जारी है। आज आदिवासी कार्यकर्ता के घर भोजन किया। इसका एक अलग ही आनंद है। वहीं उन्होंने मदरसा बंद करने की तैयारी के सवाल पर दो टूक में कहा कि सब बंद करेंगे चिंता मत करो।

CM ने अमरवाड़ा में किया जीत का दावा

इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन ने जैन समाज, नेमा समाज और जन अभियान परिषद, साहू समाज, ठाकुर समाज सहित सभी सामाजिक संगठनों की बैठक ली और उनके साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह विजयी होंगे। तेज गति से अमरवाड़ा का विकास होगा। यहां के रुके हुए काम पूरे होंगे।

यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक 7 जुलाई को: केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भूपेंद्र यादव समेत 2000 पदाधिकारी होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नपा अध्यक्ष और जैन समाज ने की ये मांग

नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने पार्षद दलों के साथ माचागोरा डैम का पानी अमरवाड़ा लाने, अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति करने को लेकर ज्ञापन दिया हैं। वहीं जैन समाज ने अमरवाड़ा में औषधालय खोलने के लिए भूमि की मांग की। इस मौके पर सभी समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान

आपको बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 14 जून से नामंकन प्रक्रिया शुरू की गई थी। 21 जून तक नामंकन दाखिल किए गए। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच हुई। 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m