शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में निकाले गए कांग्रेस के कैंडल मार्च को लेकर सियासत शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर निशाना साधा हैं। बीजेपी ने कहा कि छिंदवाड़ा की घटना को लेकर सरकार और पूरा प्रदेश दुख दर्द में शामिल है। लेकिन कांग्रेसी खिलखिलाकर मोमबत्ती जला रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने इस पर सफाई दी है।

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को श्रद्धांजलि सभा करना अगर नहीं आता है, हर चीज़ में हंसकर मज़ाक बनाना आता है, तो ऐसा पाप न करें। कांग्रेस तमाशा कर रही है, पूर्व मंत्री का फोटो मोमबत्ती के साथ हंसते हुए देखा, बड़ा अफसोस होता है, हमे दर्द है। हम निवदेन कर सकते हैं, हमें संवेदना रखनी होगी। आप खिलखिलाकर मोमबत्ती जला रहे हैं, यह किस बात का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में कांग्रेस का कैंडल मार्च: मृतक बच्चों को दी श्रद्धांजलि, स्वास्थ्य मंत्री के बर्खास्तगी की मांग

भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- मासूम मौतों पर कांग्रेस की संवेदनहीन राजनीति का प्रमाण है ये चित्र! दिग्विजय सिंह कैंडल मार्च में खिलखिलाते हुए नजर आए, मासूमों की मौत पर भी चेहरों पर हँसी, पर संवेदनाएँ कहीं नहीं दिखीं। जीतू पटवारी और उमंग सिंघार दुख साझा करने नहीं, बल्कि राजनीतिक फोटोशूट करने पहुँचे, जहाँ था स्वागत, फूल-मालाएँ और नारेबाजी, लेकिन संवेदना गायब थी। ये तस्वीरें हैं कांग्रेस की असलियत की, जहाँ ‘सहानुभूति’ के नाम पर हुआ सिर्फ ‘राजनीतिक स्वार्थ’ का प्रदर्शन।

आशीष ने आग कहा कि कांग्रेस नेताओं ने ICU में बिना किसी सुरक्षा सावधानी के प्रवेश किया, जिससे गंभीर संक्रमण का खतरा मरीजों को हुआ। सवाल ये है: क्या बच्चों की जान से ज़्यादा अहम है कांग्रेस के लिए कैमरे के सामने संवेदना दिखाना ? फर्क साफ है: भाजपा ने संवेदनाओं के साथ मर्यादा निभाई। कांग्रेस ने दुख की घड़ी को भी राजनीति का मंच बना दिया।

ये भी पढ़ें: कफ सिरप कांड: नागपुर मेडिकल कॉलेज में एक साल के गर्विक ने तोड़ा दम, एमपी में 23 पहुंचा बच्चों की मौत का आंकड़ा

कांग्रेस ने दी ये सफाई

कांग्रेस से पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि आपको भी पता है कि बच्चों का मजाक किसने बनाया। सरकार वाकई संवेदनशील होती तो स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देकर माफी मांगनी चाहिए थी। सरकार अपनी जिम्मेदारी दूसरे पर डालना चाहती है। दिग्विजय सिंह कब, किससे, क्या बात कर रहे हैं, कब कौन वीडियो बना लेता है ? कब कहां कमलनाथ के नारे के वीडियो काटकर लगा देना है, यह बीजेपी से बेहतर किसी को नहीं आता है। फर्जी वीडियो बनाना, फर्जी बातें करना बीजेपी से पूरा विश्व सीख रहा है। ट्रंप भी आजकल मोदी जी से शिक्षा ले रहे हैं। वीडियो एडिटेड है, इनके मीडिया प्रभारी के रोज फर्जी वीडियो आते हैं और साबित भी हो जाता है। कांग्रेस इस मामले में गंभीर है।

कल कांग्रेस ने निकाला था कैंडल मार्च

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई मौत को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च निकालकर मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से शुरू हुए इस मार्च में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H