शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड से 2 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। योगिता ठाकरे नाम की बच्ची का बीते 1 सप्ताह से नागपुर में इलाज चल रहा था। मासूम परासिया के बढ़कुही की निवासी थी। इसके बाद बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंच गया है। 

छिंदवाड़ा में किडनी फेल होने से इन बच्चों की हुई मौत

क्रमांक नाम उम्र स्थान
1शिवम राठौड़ 4बाग बर्गीया, तहसील परासिया
2अदनान खान5न्यूटन चिकली परासिया
3उसेद खान4परासिया
4ऋषिका पिपरे5ग्राम सेठिया तहसील परासिया
5हितांश सोनी4ग्राम उमरेड तहसील परासिया
6श्रेया यादव2नगर परासिया
7विकास यदुवंशीग्राम दीघावानी तहसील परासिया
8विधि परासिया छिंदवाड़ा
9संध्या 1खजरी अंतू उमरेड परासिया
10योगिता विश्वकर्मा6निवासी कुंडीपुरा छिंदवाड़ा
11योगिता ठाकरे2बड़कुही, परासिया छिंदवाड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H