शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप कांड मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बच्चों के इलाज का पूरा खर्च देने की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- छिंदवाड़ा में ज़हरीला कफ सीरप पीने से कई कई बच्चों की दुखद मृत्यु और बहुत से बच्चों के अस्वस्थ होने की घटना के बाद राज्य सरकार ने बच्चों के इलाज का पूरा ख़र्च उठाने की घोषणा की थी। लेकिन मुझे समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि बीमार बच्चों के इलाज का ख़र्च अब तक राज्य सरकार ने नहीं दिया है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को पत्र लिखकर शीघ्र अतिशीघ्र बच्चों के उपचार का समस्त ख़र्च परिजनों को देने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें: जहरीला कफ सिरप कांड: डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी को न्यायालय में किया पेश, STF ने 3 दिनों की रिमांड पर लिया, पीड़ित परिवारों ने लगाए ‘फांसी दो’ के नारे

आपको बता दें कि जहरीले सिरप से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन, कंपनी की केमिस्ट माहेश्वरी डीलर राजेश सोनी, केमिस्ट सौरभ जैन एमआर सतीश वर्मा और अब दुकान संचालिका ज्योति सोनी को गिरफ्तार किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H