शरद पाठक, छिंदवाड़ा/ तमिलनाडु। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। जहरीला कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाने वाले रंगनाथन की कंपनी श्रीसन फार्मा के देशभर में 7 ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई की है। बता दें कि इसी कफ सिरप से एमपी में 25 मासूमों की मौत हो गई थी। 

श्रीसन फार्मा प्राइवेट का लाइसेंस रद्द   

जानकारी के मुताबिक ED की टीमों ने आज सुबह श्रीसन फार्मा से जुड़े कार्यालयों और उसके अधिकारियों के घरों में छापे मारे। ED के मुताबिक छापामारी की कार्रवाई तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर की जा रही है। जानकारी ये भी मिली है कि श्रीसन फार्मा प्राइवेट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद अब कंपनी बंद कर दी गई है।]

MP पुलिस की हिरासत में जहरीली कफ सिरप का मालिक

जहरीले कफ सिरप का मालिक रंगनाथन एमपी पुलिस की हिरासत में है। ट्रांजिट रिमांड पर एमपी लाए गए कोल्ड्रिफ के मालिक को SIT की टीम तमिलनाडु के लिए रवाना हो चुकी है। दोपहर तक टीम तमिलनाडु में होगी। बच्चों की मौत का ये मामला अब बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग स्कैंडल बनता जा रहा है। 

ED ने ECIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। इसके तरह छापेमारी उस जानलेवा कफ सिरप कोल्ड्रिफ मामले से जुड़ी है। जिससे एमपी में अब तक 25 मासूमों की मौत हुई है। जांच में पाया गया है कि चेन्नई में श्रीसन फार्मा की बनाई गई कोल्ड्रिफ कफ सिरप में खतरनाक स्तर तक केमिकल की मिलावट की गई थी। जिसे पीने से बच्चों की किडनी फेल हुई और वे मौत की नींद सो गए। एमपी पुलिस की एसआईटी टीम ने 9 अक्टूबर को श्रीसन फार्मा कंपनी और कोल्ड्रिफ के मालिक रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था।

बता दें कि छिंदवाड़ा के परासिया पुलिस की SIT टीम रंगनाथन को लेकर तमिलनाडु के लिए रवाना हो चुकी है। टीम रविवार की शाम 6 बजे परासिया से रवाना हुई थी। दोपहर तक टीम तमिलनाडु पहुचेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H