शरद पाठक, छिंदवाड़ा। Chhindwara Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किडनी फेलियर से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में एक मृत बच्ची का शव कब्र खोदकर निकाला है। जिसकी रिपोर्ट 3-4 दिन में आने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: MP कफ सिरप कांडः बैतूल छिंदवाड़ा सीमा से सटे दो गांवों के दो बच्चों की भी हुई थी मौत, BMO ने किया खुलासा

दरअसल, अभी तक पहले मृत बच्चे का पोस्टमार्टम हुआ है। वहीं इसके अलावा किसी का भी पीएम नहीं किया गया है। किडनी फेलियर मामले में मृत बालिका योगिता ठाकरे के शव को दफना दिया गया था। जिसका कब्र खोदकर निकलवाया जा रहा है।

छिंदवाड़ा में किडनी फेल होने से इन बच्चों की हुई मौत

क्रमांकनामउम्रस्थान
1शिवम राठौड़ 4बाग बर्गीया, तहसील परासिया
2अदनान खान5न्यूटन चिकली परासिया
3उसेद खान4परासिया
4ऋषिका पिपरे5ग्राम सेठिया तहसील परासिया
5हितांश सोनी4ग्राम उमरेड तहसील परासिया
6श्रेया यादव2नगर परासिया
7विकास यदुवंशीग्राम दीघावानी तहसील परासिया
8विधि परासिया छिंदवाड़ा
9संध्या 1खजरी अंतू उमरेड परासिया
10योगिता विश्वकर्मा6निवासी कुंडीपुरा छिंदवाड़ा
11योगिता ठाकरे2बड़कुही, परासिया छिंदवाड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H