सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में सियार का आतंक देखने को मिला। जहां सियार ने पांच स्कूली बच्चों समेत 11 लोगों को काटकर घायल कर दिया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह मामला हर्रई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम सेजवाड़ा में शनिवार सुबह एक सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिसमें पांच स्कूली बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल में औपचारिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराईः कार सवार बेटे की दर्दनाक मौत, मां और बहन गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि सुबह स्कूली बच्चे प्रार्थना के लिए स्कूल में लाइन में लगे थे। तभी अचानक सियार आ गया और बच्चों पर हमला कर दिया। जबकि बस्ती में भी गांव के ही कुछ ग्रामीणजनों के पैर में बुरी तरह काटा। सभी घायलों को अमरवाड़ा सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां औपचारिक इलाज के बाद जिला हॉस्पिटल छिंदवाड़ा रेफर किया गया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: बांकुर नदी पुल पर बड़ा हादसा: रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार, चार युवक बाल-बाल बचे
वहीं घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम भी सेजवाड़ा गांव पहुंची। ग्रामीणों ने सियार को पकड़ने की कोशिश और अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने सियार को मार डाला। फिलहाल वन विभाग ने इलाके में सर्चिंग कर गांव वालों से सतर्क रहने की अपील की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें