शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना अंतर्गत ईएलसी चौक के पास आज सुबह एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आपसी रंजिश के चलते हुए इस हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना का संज्ञान लिया।

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन में बड़ा हादसा: कॉलेज जा रहे छात्रों को ट्रक ने कुचला, सिर के ऊपर से गुजरा वाहन का पहिया

जानकारी के अनुसार, ईएलसी चौक के पास संजीव लल्ला स्वामी अपनी कार से सुबह लगभग 10:00 बजे निकल रहे थे। तभी क्षेत्र में रहने वाले तनवीर प्रकाश, अजीत प्रकाश और उनकी मां ने उन्हें रोककर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने युवक पर चाकुओं से हमला किया, जिसमें उसे गंभीर घाव लगे हैं।

सावन माह में मांस, मछली और अंडे की दुकानें बंद करने की मांग: बजरंग दल पहुंचा कलेक्ट्रेट, सौंपा ज्ञापन

पुलिस के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते यह हमला हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल संजीव लल्ला स्वामी को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m