शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिक कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद सरकार एक्शन मोड में है। शासन-प्रशासन इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में परासिया के तीन औषधि विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त किया गया है।

भोपाल की खाद्य एवं औषधि निरीक्षकों के विशेष जांच दल ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया स्थित पारस मेडिकल स्टोर, रसेला मेडिकल स्टोर और श्रीवास्तव मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया था। जांच में यह पाया गया कि तीनों मेडिकल स्टोर संचालकों ने दूषि, औषधि Coldrif, बैच नं. SR-13 का विक्रय किया और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के विरुद्ध गलत बिल जारी किए गए।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: डिप्टी सीएम के पुतले को पहनाई नरमुंडों की माला, स्वास्थ्य मंत्री को बताया ‘नरभक्षी’

इस पर जांच दल ने तीनों मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त कर दिया। वहीं आदेश की प्रतियां मेडिकल दुकान को सील बंद करने की कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीला कफ सिरप पीने से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। इस पूरे मामले में फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।

ये भी पढ़ें: कोल्ड्रिफ सिरप के होलसेलर और रिटेलर भी बने सह आरोपी: पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, जांच के दौरान छिपाए थे साक्ष्य

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H