शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने नरसिंहपुर रोड पर एक ठेकेदार को कट्टा अड़ा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि ठेकेदार से सोने की चेन, मोबाइल और नगदी लूटकर भाग निकले। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

घटना बनगांव रिंग रोड बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दो युवकों ने ठेकेदार रंजीत चटर्जी को साइट देखने के बहाने सारना चौराहे के पास बुलाया और उनकी ही कार में बैठकर गर्दन पर कट्टा लगा दिया और 10 तोले की चेन, 2 मोबाइल, 10-12 हजार नगद लूट ले गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Chhindwara में महिला की गर्दन कटी लाश मिली: अब तक नहीं बरामद हुआ सिर, बॉडी पर मिले लाल रंग के कपड़े और चूड़ी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे की यह घटना है। जहां ठेकेदार रंजीत चटर्जी को किसी प्रॉपर्टी डीलर ने साइट पर कंस्ट्रशन करने के लिए बुलाया। जिसके बाद ठेकेदार वहां पहुंचे और उनसे चर्चा की। युवकों ने कहां कि हमारे वरिष्ठ अधिकारी आ रहे है, तब तक आप कार में बैठ जाइए। जिसके बात रंजीत चटर्जी बैठ गए।

नरसिंहपुर में जिंदा जलने से 3 की मौत: नवविवाहिता ने दो बच्चों समेत खुद को किया आग के हवाले, परिजनों ने लगाया ये आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान युवक पीछे से ठेकेदार पर कट्टा अड़ा दिया और उनसे सोने की चेन, मोबाइल और पैसे छीनकर मोटरसाइकिल से भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि तीन से चार तोले की चेन, नगदी 8 से 10 हजार और एक सैमसंग का मोबाइल चोरी हुआ है। घटना के बाद से चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। मुस्तैदी से सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाले जा रहे हैं। अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus