शरद पाठक, छिंदवाड़ा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ बासी फल है और उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा के लिए बंद है। उन्होंने कहा कि सीधी सी बात यह है कि कोई ताजा फल लेगा बासी फल क्यों लेगा ?

दरअसल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा के उम्मीदवार के संबंध में चर्चा की। मिनिस्टर कैलाश ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं से भी राय ली जाती है कि लोकसभा का प्रत्याशी कौन होगा।

हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार: दिल्ली जाने की फिराक में था आरोपी, ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल

पत्रकारों से चर्चा के दौरान जब बात कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर की गई तो तो राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने स्पष्ट कह दिया कि उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा के लिए बंद है। साथ ही उन्होंने इस बार मध्य प्रदेश में पूरी 29 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है।

इस बार फिर मोदी सरकार: मंत्री प्रहलाद बोले- हमारा ‘विकास’ का मॉडल ‘विरासत’ के साथ, देश ही नहीं बाहर के भी लोग इस Model का कर रहे समर्थन

फिलहाल बीजेपी मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर लोकसभा में काबिज है, लेकिन 29वीं सीट छिंदवाड़ा ऐसी है जो बीजेपी के पाले में नहीं आ पाई है। इस संबंध में मंत्री ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा सीट भी वे लाखों के अंतर से जीतेंगे। आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय और विनोद गोटिया को छिंदवाड़ा लोकसभा का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H