शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा मॉडल को लेकर भाजपा ने एक फिल्म बनाई है। इसके जरिए भाजपा सरकार अपने किए गए कार्यों को बताएगी। साल 2018 में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा मॉडल को दिखाकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी अब कांग्रेस के छिंदवाड़ा मॉडल की तोड़ निकालेगी। 16 मिनट की इस फिल्म में छिंदवाड़ा के विकास की गाथा को बताया गया है। वीडियो में बीजेपी सरकार के किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई है।

साथ ही यह भी बताया गया कि छिंदवाड़ा में माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना की शुरूआत हुई है, इसकी लागत – 848 करोड़ 29 लाख रु है, इससे छिंदवाड़ा जिले में पानी की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा, जिले के 7 विकास खण्डों के 711 गांवों को इससे लाभ होगा।

महिला आरक्षण का मध्य प्रदेश पर असर: महिलाओं के लिए कितनी होंगी लोकसभा-विधानसभा सीट ? यहां समझें पूरा समीकरण

69 करोड़ 21 लाख रु की लागत से नगर पालिक निगम के विकास कार्य, 45 करोड़ 18 लाख रु की लागत से 2 मार्गों का निर्माण कार्य, 258 करोड़ 75 लाख रु की लागत से 30 निर्मित विकास कार्यों, 146 करोड़ 86 लाख रु की लागत से मोहगांव एवं डोला नाला जलाशय संबन्धित निर्माण कार्य और 51 करोड़ 88 लाख रु की लागत से 10 सड़कों का निर्माण कार्य सहित करोंड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ है। छिंदवाड़ा में भव्य हनुमान लोक बनने जा रहा है। यह 314 करोड़ का प्रोजेक्ट प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज को समर्पित होगा।

छिंदवाड़ा के जाम सांवली में स्थित हनुमान मंदिर चमत्कारिक मंदिर है, जहां प्रभु की कृपा भक्तों पर बरसती है। प्रभु के भव्य लोक का यह कार्य हमारे लिएअलौकिक, अद्भुत और अविस्मरणीय है। कहा भी गया है, जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहिं सब कोई। 26 एकड़ से अधिक क्षेत्र में प्रभु का भव्य दरबार बनेगा, जो मराठावाड़ा वास्तुकला शैली का होगा, चिरंजीवी पथ में 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में कलाकृतियों के माध्यम से अंजनी पुत्र हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण होगा।

ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण: CM शिवराज बोले- विश्व को शांति और एकता का संदेश देगी एकात्मता की प्रतिमा, अद्वैत लोक का भी किया शिलान्यास

द्वितीय प्रांगण में लगभग 62 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मूर्तियों और कलाकृतियों में शिरोमणी हनुमान जी के भक्ति स्वरूप के दर्शन होंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में काशी भी सज गई है, उज्जैन में भव्य महाकाल लोक भी बन गया है, अब प्रभु श्री राम का मंदिर भी बन रहा है और हमारे मध्य प्रदेश में भव्य हनुमान लोक का भी शुभारंभ हुआ है, यह सनातनियों के लिए गौरव का क्षण है।

MP मिशन 2023: अब कांग्रेस ने लिया गंगा जल का सहारा, जानिए क्या है ये खास प्लान…

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा मॉडल पर लड़ा था चुनाव

आपको बता दें कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा मॉडल पर 2018 का चुनाव जीतकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी करवाई थी। पीसीसी चीफ अभी तक छिंदवाड़ा में हुए विकास का सेहरा अपने माथे पर बांधते आए हैं। वहीं अब भाजपा छिंदवाड़ा मॉडल को पूरी तरह से भुनाने के लिए तैयार है। फिलहाल जनता को किसका मॉडल पसंद आया यह तो विधानसभा चुनाव का रिजल्ट ही बताएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus