शरद पाठक ,छिंदवाड़ा। रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बीजेपी ने हमला बोला था। अब बीजेपी के इसी सवाल के जवाब में छिंदवाड़ा सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने पलटवार किया है। अपने पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए सांसद नकुलनाथ ने अमरवाड़ा ब्लॉक के सालीवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग हर धार्मिक आयोजनों में मुझे भगवा गमछा पहनाया जाता है और मैं पूरी प्रसन्नता व गौरव के साथ भगवा पहनता हूं। परन्तु मेरे भगवा पहनने से भाजपा के पेट में दर्द होता है ।

MP Politics: कमलनाथ के रोजा-इफ्तार पार्टी पर गरमाई सियासत, अब मुख्यमंत्री शिवराज ने लगाए ये आरोप, पूर्व CM ने ट्वीट कर किया पलटवार… 

नकुलनाथ ने आगे जनता से सवाल करते हुए पूछा कि क्या मैं हिन्दू नहीं हूं, क्या मैं धार्मिक नहीं हूं, तो फिर यह दर्द क्यों ? क्या आपने भगवा रंग का ठेका ले रखा है, क्या आपने भगवे रंग की एजेंसी ले रखी है ? नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा भगवा पर अपना हक समझती है और लोगों धर्म, जाति, समुदाय, प्रांत के नाम पर तोड़ने की राजनीति करती है जबकि हम एक दूसरे को जोड़ने और विकास की राजनीति करते हैं।

MP की सियासतः दिग्गजों के बीच जुबानी जंग, सिंधिया और जयराम के बीच ट्विटर वॉर, BJP प्रवक्ता ने कमलनाथ पर साधा निशाना, ट्विटर पर लिखा- देख लीजिए कमलनाथ जी, बदल रहा है हिंदुस्तान…

सांसद नकुल नाथ ने कहा कि मेरे परिवार का यहां के लोगों से 40 वर्षों का रिश्ता है। ऐसा ही आशीर्वाद बनाए रखें। प्रदेश में कांग्रेस व कमलनाथ की सरकार बनने पर प्रत्येक पात्र महिला को 1500 रुपये प्रतिमाह और 500 रुपये पेंशन दी जाएगी। हर विभाग में खाली सरकारी पद भरे जायेंगे। सौ रुपये में फिर से सौ यूनिट बिजली मिलेगी और किसानों का कर्जा माफ होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus