शरद पाठक, छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 को अब कुछ ही दिन शेष रह गए है, ऐसे में नेताओं ने चुनावी प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। वहीं मध्य प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता जनता के बीच जा रहे है।इसी बीच छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ एक अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने एक आदिवासी परिवार के यहां पहुंचकर मक्के की रोटी और टमाटर की चटनी और चावल का आंनद लिया।

इस सीट पर नहीं होगा मतदान, लोकसभा प्रत्याशी के निधन के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश

दरअसल नकुलनाथ रामपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के उपरांत चिचोली पहुंचकर अपने परिवार के सदस्य आदिवासी नेता सरवन नर्रे के घर भोजन किया। पलशे की पत्तल पर व जमीन पर बैठकर सांसद नाथ ने मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी एवं दाल-चावल का भोजन किया। इस दौरान उनके साथ जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H