छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना रविवार सुबह 9 बजे से जारी है. पहले चरण में 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों के मतों की गिनती जारी है. इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं.
छिंदवाडा नगर निगम में कांग्रेस ने परचम लहरा दिया है. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विक्रम आहाके 3786 मत से जीते हैं. विक्रम आहाके कांग्रेस 64 हजार 363 मत मिले हैं. भाजपा के मेयर प्रत्याशी अंनत धुर्वे को 60 हजार 577 मत मिले हैं. आहाके ने 3786 वोटों से शिकस्त दी है.
छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम आहाके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के अनंत धुर्वे से 3 हजार 547 वोट से जीत गए हैं. अभी परिणाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. तीसरे राउंड की घोषणा हो गई है. तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम आहाके 983 वोट से आगे है. विक्रम आहाके को 22 हजार 415 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के मेयर प्रत्याशी अनंत धुर्वे को 21 हजार 956 वोट मिले हैं. चौथा राउंड की काउंटिंग जारी है.
छिंदवाड़ा में मतगणना रुक-रुक कर हो रही है. इसके पहले भी करीब 12:00 बजे से 1 घंटे तक मतगणना रुकी रही. आधे घंटे से फिर मतगणना रुकी हुई है. यहां मतगणना स्थल पर अव्यवस्था का आलम है.
छिंदवाड़ा निगम चुनाव में मतगणना जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम आहाके 482 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार विक्रम आहाके को 21076 वोट मिले हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी अनंत धुर्वे को 20594 वोट मिले हैं.
छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को शुरुआती झटका लगा है. वार्ड 36, 37, 21, 22 में भाजपा आगे है. वहीं वार्ड नंबर 21 में महापौर के दोनों प्रत्याशी को समान 263 वोट मिले हैं. वर्तमान में भाजपा के महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे करीब 1500 वोट से आगे है.
छिंदवाड़ा नगर निगम में कुल 48 वार्ड हैं. यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में है. नरसिंहपुर रोड स्थित गांव राजाखोह ढाना के मूल निवासी विक्रम अहाके के पिता नरेश अहाके किसान हैं और मां निर्मला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. 1991 को जन्में विक्रम ग्रेजुएट हैं. खेती उनका मुख्य व्यवसाय है.
वर्तमान में वे कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं और वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं. विक्रम NSUI में भी सक्रिय रहे हैं. कांग्रेस संगठन में अच्छी छवि है और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाते हैं.
भाजपा प्रत्याशी अनंत धुर्वे छिंदवाड़ा में अंतु धुर्वे के नाम से जाने जाते हैं. नगर पालिका में संविदा कर्मी के तौर पर भर्ती हुए अनंत धुर्वे तरक्की करते हुए नगर निगम छिंदवाड़ा में असिस्टेंट कमिश्नर के पद तक पहुंचे. यह 11वीं पास है और जनता और भाजपा संगठन से कोई संबंध नहीं रहा. करीब डेढ़ साल बाद उनका रिटायरमेंट होना है. भाजपा के लिए पैराशूट कैंडिडेट है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक