शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज और दुखद मामला सामने आया है। जहां लावारिस मिली मिठाई खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इस घटना में पीएचई विभाग में गार्ड के पद पर कार्यरत दशरथ नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह पूरी त्रासदी एक चाय की दुकान से शुरू हुई। बताया जा रहा है कि दुकान पर कोई अज्ञात व्यक्ति मिठाई का डिब्बा छोड़कर चला गया था। काफी देर तक जब कोई उसे लेने वापस नहीं आया, तो वहां मौजूद एक बुजुर्ग ने डिब्बा खोलकर मिठाई खा ली। इसके बाद दुकान संचालक के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वही मिठाई साझा की। ​मिठाई खाने के कुछ ही समय बाद सभी पांच लोगों को तेज उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: मां की एक चूक से नवजात की मौत! शहडोल से सामने आया दर्दनाक मामला, आप भूलकर भी न करें ये गलती

दो की हालत गंभीर

आनन-फानन में सभी को जुन्नारदेव अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दशरथ ने दम तोड़ दिया। वर्तमान में दो मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और वे डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं।

ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझे ने काटी जिंदगी की डोर: इंदौर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, बेटे की पानी में डूबने से गई थी जान

BMO ने कही ये बात

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सुरेश नागवंशी ने पुष्टि करते हुए इसे फूड पॉइजनिंग का गंभीर मामला बताया है। पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि आखिर वह मिठाई का डिब्बा वहां कौन रखकर गया था और इसके पीछे की मंशा क्या थी। क्या यह महज एक इत्तेफाक था या किसी ने जानबूझकर जहरीली मिठाई छोड़ी थी, यह जांच का मुख्य बिंदु है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H