शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के परासिया के जंगल में एक महिला का शव मिला है। खून से लथपथ लाश देख ग्रामीणों को होश उड़ गए। जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह पूरी घटना परासिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उरधन गांव की है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात महिला भोकाई के जंगल की ओर गई थी। बताया जा रहा है कि जंगली जानवरों ने हमला कर घायल कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने महिला को खून से लथपथ देख पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: राजगढ़ में बड़ा हादसा: तेज बारिश में ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे थे कर्मचारी, अचानक हुआ ब्लास्ट, तीन लोग झुलसे, भोपाल रेफर
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि शायद जंगली जानवर ने हमला किया होगा। वहीं दूसरी ओर यह भी आशंका जताई जा रही है कि हत्या तो नहीं हुई है ? फिलहाल मृतिका के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई है ?
ये भी पढ़ें: खेत जुताई के दौरान दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, गांव में पसरा मातम
वहीं परासिया रेंजर अलका भूरिया ने बताया कि महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्टया जंगली जानवरों के हमले से महिला की जान गई है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने नियम के तहत 8 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की बात भी कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें