शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में एक विधायक के शॉपिंग माल पर प्रशासन का हथौड़ा चला है। नगर पालिका ने मॉल के पीछे का हिस्सा तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि पीछे अतिक्रमण किया गया था। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। वहीं विधायक समर्थक धरने पर बैठ गए। विरोध जताते हुए भजन कीर्तिन किया।

जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव से विधायक सुनील उईके का परासिया में शॉपिंग माल है। परासिया नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि इस मॉल के पीछे 11 बाई 66 का अतिक्रमण पाया गया है। जिसकी शिकायत छिंदवाड़ा कलेक्टर को की गई थी।

ये भी पढ़ें: MP Congress का नया फार्मूला: छोटी और संतुलित होगी जिला कार्यकारिणी, कांग्रेस ने बनाया ये प्लान…

वहीं कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में एसडीएम को अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिस पर आज बुधवार को कार्रवाई की गई है। शॉपिंग मॉल के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता मॉल के सामने धरने पर बैठे और रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर छिंदवाड़ा सांसद और कलेक्टर के खिलाफ विरोध जताया।

ये भी पढ़ें: विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: CBI ने दर्ज कराई है FIR, ये है पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H