शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सेल्फी का शौक महंगा पड़ गया। कन्हान नदी में दो युवतियां सेल्फी ले रही थी। इस दौरान नदी में अचानक बाढ़ गई। घटना की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। इसका वीडियो भी सामने आया है।

बुधवार को दमुआ क्षेत्र के हनुमान दफाई के नजदीक कन्हान नदी में दो युवतियां टापू पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। अचानक बारिश की वजह से नदी में बाढ़ आ ई। नदी का जलस्तर बढ़ने से चारों तरफ पानी से घिर गई। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह से स्थानी संसाधनों का उपयोग करते हुए डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवतियों को रेस्क्यू किया गया।

ये भी पढ़ें: जूनियर ऑडिटर के घर पर छापा: 90 करोड़ की काली कमाई का खुलासा, 4 लग्जरी कारें, डायमंड, ज्वेलरी और कैश बरामद, रुपए गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने एसडीआरएफ के दल को भी रवाना किया गया, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बताया जा रहा है कि यह दोनों महिलाएं उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और यहां पर अपने रिश्तेदार के घर आई थी। दोनों घूमने के लिए नदी में चली गई और सेल्फी लेने के लिए नदी के बीच की एक चट्टान पर जा पहुंची। जहां अचानक तेज बहाव होने के कारण वे चारों तरफ से पानी से घिर गई।

ये भी पढ़ें: चिली पनीर की जगह चिकन रोल! शाकाहारी युवक बोला- ऑर्डर कुछ और दिया था, दुकानदार ने कही यह बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m