शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की। जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि लालच देकर लोगों की आस्था बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
छिंदवाड़ा के धर्मटेकरी चौकी में कमलेश कवरेती ने आवेदन दिया था। जिसमें बताया गया कि ग्राम खापाभाट में धर्मांतरण कराया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सत्य नारायण ठाकुर, राजेश दाढे और अराधना बावने को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: चमत्कार के दावों से धर्मांतरण की कोशिश! प्रार्थना सभा पर विवाद, बाधाओं से छुटकारा पाने के नाम पर पहुंचे थे लोग
पुलिस ने धारा 3, 5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इस मामले में चौकी प्रभारी अविनाश पारधी ने बताया कि 7 दिसंबर को आवेदक कमलेश ने लिखित आवेदन दिया था। जिसकी तस्दीक की गई। इसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


