शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वह अपने चचेरे भाई के साथ खेत गया था। टाइगर के अटैक से उसके सिर और कंधे में गंभीर चोट आई है। फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।
यह पूरी घटना बिछुआ थाना अंतर्गत गुमतरा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पेंच नेशनल पार्क से सटे गुमतरा गांव में संजू इवनाती नामक युवक अपने खेत पर गया हुआ था। उसके साथ उसके चाचा का लड़का मुकेश धुर्वे भी था। तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया। दोनों ने बाघ का मुकाबला किया, लेकिन टाइगर ने एक को घायल कर दिया था।
ये भी पढ़ें: तीर्थनगरी से लेकर झीलों की नगरी तक आदमखोरों का आतंक: ओंकारेश्वर में तेंदुए की दहशत, भोपाल में यूनिवर्सिटी में घुसकर पहली बार इंसान पर बाघ ने किया हमला
संजू इवनाती को सिर और कंधे में गंभीर चोट आई हैं। परिजन से आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल संजू का इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया कि खेत से वापस लौटते समय टाइगर ने हमला कर दिया। जिससे पीछे चल रहा संजू घायल हो गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें