शरद पाठक, छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. पांढुर्णा के आजनगांव में बीमारी से तंग आकर मां ने अपनी 2 माह की दुधमुंही बच्ची के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक घटना को सुनकर हर कोई अचंभित रह गया.

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के मुताबिक आजनगांव निवासी 23 साल की नवविवाहिता प्रियंका पति रवि पराडकर अपनी दो माह की मासूम बेटी नव्या के साथ शुक्रवार सुबह घर से गायब थी. घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे. गांव के किसान संतोष बाबडे के खेत मेें प्रियंका का शव मिलने की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे.

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस आत्महत्या करने के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus